kon hu mai part 1
सुबह उठते ही आईने के सामने आकर देखा तो रंगे हुए स्याह बालों के बीच मे से झाकते हुए सफेद बाल ने मुझ से पूछ ही लिया , क्या है तुम्हारे पास ? यह प्रश्न आप सभी के लिए भी जरुरी है जितना कि मेरे लिए। आधी उम्र की दहलीज पर पहुंच कर जब हम औरते पीछें मुड़ कर देखते है तो हथेलियों पर रह जाती है सिर्फ घिसी हुई लकीरें ............ सामने से आवाज आई क्या नहीं है तेरे पास अपने परिवार को समर्प्रित पति ,वयस्क होते बच्चे, घर ,परिवार और क्या चाहिए ? क्या वास्तव मै सम्पूर्ण होने के लिए सिर्फ यही चाहिए या सम्पूर्ण होने के लिए कुछ और आवश्यक ही नहीं,पर मेरे विचार में तो हम सब को कुछ ऐसा चाहिए जो हमे दिली तसल्ली दे
मुझे लगता है वो महिलाएं जो ४० पार गई है वो सब दैनिक गृह कार्य से निवृत होकर जब भी चाय का प्याला हाथ में लेकर सोचती होंगी को क्या है आज उनके पास...???
As soon as I woke up in the morning and saw him in front of the mirror, I saw white hair in the middle of dyed black hair asking me, what do you have? This question is also important for all of you, as much as for me. When we reach the threshold of half age, when we turn around and see the women, then the palms are left on them, only the worn lines ............What is not the voice that came from the front, do you have a husband, adult children, home, family and what else do you want? Is this really all I need to be complete or is there nothing more necessary to be complete, but in my view, we all want something that will give us comfort
I think that those women who have crossed 40 will be retired from daily household work and whenever they take a cup of tea in their hands, they think what do they have today… ???
Comments
Post a Comment