kon hu mai part 1
सुबह उठते ही आईने के सामने आकर देखा तो रंगे हुए स्याह बालों के बीच मे से झाकते हुए सफेद बाल ने मुझ से पूछ ही लिया , क्या है तुम्हारे पास ? यह प्रश्न आप सभी के लिए भी जरुरी है जितना कि मेरे लिए। आधी उम्र की दहलीज पर पहुंच कर जब हम औरते पीछें मुड़ कर देखते है तो हथेलियों पर रह जाती है सिर्फ घिसी हुई लकीरें ............ ...